बिलासपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन करने की घोषणा की है, ऐसे में जो जहां है उसे वहीं रहने की नसीहत दी गई है. लेकिन लॉकडाउन के चलते किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में निर्माणाधीन हिमालयन प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वाले युवकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र के 15 युवकों को कंपनी ने प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के चलते घर भेज दिया, ऐसे में युवक दो दिनों से निरंतर पैदल चल रहे हैं. घुमारवी शहर पहुंच कर युवकों ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई.