हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रूपिन पास में फंसे ट्रेकर्स हुए रेस्क्यू, ITBP और पुलिस जवानों ने देर रात पहुंचाया सांगला

आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने रूपिन पास से 14 ट्रेकर्स का किया सफल रेस्क्यू सुरक्षित पहुंचाया सांगला.

ट्रेकर की डेड बॉडी ले जाते जवान

By

Published : May 26, 2019, 1:09 PM IST

किन्नौर: रूपिन पास में फंसे 14 ट्रेकर्स को शनिवार रात पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित सांगला पहुंचा दिया है. वहीं, एक अन्य ट्रेकर्स के दल को बरुआ की पहाड़ियों से सुरक्षित सांगला पहुंचाया गया है. इस दल में पांच ट्रेकर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है.

मृतक ट्रेकर की पहचान देवाशीष के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर बनी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. सभी ट्रेकर्स पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं. आईटीबीपी के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद मृतक ट्रेकर का शव सांगला पहुंचाया. ट्रेकर्स के फंसे होने की खबर मिलने के बाद किन्नौर जिला प्रशासन ने हरकत में आकर एयरफोर्स की मदद से ट्रेकर्स को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद समय रहते ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया गया.

ट्रेकर की डेड बॉडी ले जाते जवान

ट्रेकर्स की पहचान एलस्टन महाराष्ट्र, सेवा ज्योति, पश्चिम बंगाल, प्राची नन्दा महाराष्ट्र, सिद्धार्थ पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. शनिवार देर रात रेस्क्यू टीम ने सांगला बसपा गेस्ट हाउस में सभी ट्रेकर्स ठहराया है. किन्नौर जिला प्रशासन ने ट्रेकर्स दल को बिना किसी अनुमति के ट्रेकिंग करने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details