किन्नौर: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से जिला किन्नौर भी अछूता नहीं रहा है. किन्नौर में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है. सांगला की रहने वाली 10 साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
बता दें कि बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पहले उसके माता-पिता भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, बच्ची में कोरोना के लक्षण पाए जान के बाद उसे ऊरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ भेज दिया गया है.
इस बीच राहत की बात यह है कि लड़की के पिता जो पहले कोरोना पॉजिटिव थे, वह अब बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में अब किन्नौर में कोरोना वायरस के कुल तीन मामले हैं.
गौरतलब है की 27 मई को दिल्ली से एक दंपति 10 वर्षीय बेटी के साथ किन्नौर पहुंची थी. उन्हें किन्नौर के ऊरणी में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, लेकिन एक जून को किए गए कोरोना टेस्ट में पति पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान उनकी बेटी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई. वहीं, कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ शिफ्ट किया गया था.
बता दें कि कोरोना टेस्ट में दंपति की कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर ऊरणी में लोगों ने विरोध किया था. उनका आरोप था कि जिस हॉल में वह बच्ची और उसकी मां रह रही थी, उसी हॉल में कई और अन्य महिलाओं के रहने की भी व्यवस्था की गई थी. गनीमत यह रही कि जांच के दौरान अन्य महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव निकली. जिसके बाद सब ने राहत की सांस ली.
गौर रहे कि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस वक्त प्रदेश में कोविड-19 के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 560 पहुंच गया है. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 180 हो गई है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, 12 मरीज हुए स्वस्थ्य