हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में कोविड से 1 मजदूर की हुई मौत, जिले में मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 6

किन्नौर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक मजदूर की मौत हुई है. जिसके चलते मृतक को कोविड प्रोटोकॉल का तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिले में अबतक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हुई है. सहायक आयुक्त किन्नौर मुनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के मामले काफी अधिक बढ़ चुके हैं जो चिंता का विषय है.

1-person-die-due-to-corona-in-kinnaur
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 4:02 PM IST

किन्नौरः जिले में आज कोरोना संक्रमण से एक मजदूर की मौत हुई है. जिसके चलते मृतक को कोविड प्रोटोकॉल का तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिले में अबतक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

शादी समारोह में 20 लोगों को शिरकत करने की अनुमति

सहायक आयुक्त किन्नौर मुनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के मामले काफी अधिक बढ़ चुके हैं जो चिंता का विषय है. ऐसे में जिले में लोगों को अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामान्य रोक भी लगाई गई है लेकिन शादी समारोह में केवल 20 लोगों को शिरकत करने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अबतक 6 लोगों की मौत हुई है.

वीडियो.

कोरोना संक्रमण फैलना चिंता का विषय

सहायक आयुक्त ने कहा कि जिले में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है वह चिंता का विषय है. ऐसे में उन्होंने जिले के लोगों को एहतियात बरतने के साथ किसी भी व्यक्ति को कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय में जाकर स्वास्थ्य जांच करने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंः-नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतरी शिमला की सैहब सोसायटी, की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details