धर्मशाला: जोनल अस्पताल धर्मशाला को पूरी तरह से आइसोलेशन वार्ड में तबदील कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल की एमरजेंसी सेवाओं को जोनल अस्पताल परिसर स्थित आई मोबाइल यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आपातकाल में कोरोना से संबंधित किसी भी स्तर के मरीज को अलग रखा जा सके. प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए पूरे के पूरे क्षेत्रीय चिकित्सालय को आइसोलेटेड वार्ड में तब्दील कर दिया है.
225 बिस्तरों वाले जोनल अस्पताल के 150 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड के लिए रखे गए हैं. वर्तमान में धर्मशाला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 30 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर 150 किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार कोरोना के चलते लोगों की सुरक्षा के लिए एमरजेंसी सेवाओं को आई यूनिट में शिप्ट किया गया है. पूरे अस्पताल को आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है. उन्होंने लोगों से आह्वान है कि कम से कम घरों से निकलें. ज्यादा जरूरी हो तो ही बाहर आएं अन्यथा अपने ही घरों में रहें.