धर्मशाला: कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में जिला पंचायत राज कार्यालय के बाहर मंगलवार को जिला परिषद सदस्य जोगिंद्र सिंह पंकु कांगड़िया और रविंद्र कुमार अनशन पर बैठे हैं. जिला परिषद सदस्य का कहना है की पिछले एक वर्ष से लगातार हमें जिला हेडक्वार्टर के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिसका मुख्य कारण बजट का जारी न हो पाना है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में कई पंचायतों में वर्तमान में वार्षिक बजट प्लान 2023 व 24 चला हुआ है परंतु अभी तक विभाग की और से उन्हें पिछले साल का बजट यानी 2022-2023 का भी बजट जारी नहीं किया गया है.
जिला परिषद सदस्य जोगिंद्र सिंह पंकु कांगड़िया ने कहा कि बजट जारी न होने के कारण उनके क्षेत्र की कई पंचायतों में विकास कार्य निलंबित पड़े हुए हैं और उनकी इस समस्या को बार-बार आश्वासन मात्र से अनसुना किया जा रहा है. जिसको लेकर आज उनके द्वारा पंचायती राज कार्यालय के बाहर इसके विरोध में अनशन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट जारी न होने का मुख्य कारण अधिकारियों की नलायकी का सबूत देती है, क्योंकि केन्द्र से बजट भेज दिया गया है. बस जिला परिषदों को ही बजट जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो कार्यालय के बाहर वह अनशन पर बैठे रहने के लिए मजबूर होंगे.