हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युसूफ ने HPCA स्टेडियम में जमकर बहाया पसीना, चहेते खिलाड़ी से मिलने के लिए फैन्स का लगा हुजूम - बड़ौदा के रणजी प्लेयर युसूफ पठान

धर्मशाला में शुक्रवार को बड़ौदा के रणजी प्लेयर युसूफ पठान ने प्रेक्टिस के दौरान अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खूब पसीना भी बहाया. जानिए पूरी खबर.

Yusuf Pathan practices at International Cricket Stadium Dharamshala
युसूफ ने प्रेक्टिस कर बहाया पसीना

By

Published : Jan 17, 2020, 7:20 PM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शुक्रवार को बड़ौदा के रणजी प्लेयर युसूफ पठान ने प्रेक्टिस कर पसीना बहाया. युसूफ पठान की प्रेक्टिस के दौरान उनके प्रशंसकों का सेल्फी लेने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा.

बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में 19 जनवरी से हिमाचल और बड़ौदा के बीच मैच खेला जाना है. मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में खेल चुके युसूफ पठान को प्रेक्टिस करते हुए देखने के लिए युवाओं में खासा क्रेज नजर आया.

वीडियो रिपोर्ट

मैच से पहले धर्मशाला पहुंचे बड़ौदा के खिलाड़ी युसूफ पठान ने समय मिलते ही शुक्रवार को धर्मशाला स्टेडियम का रुख किया और अपने साथी खिलाडियों के साथ बॉलिंग और बल्लेबाजी की प्रेक्टिस की.

गौर रहे कि जिसने भी पठान के साथ सेल्फी की इच्छा जताई, पठान ने उनके साथ सेल्फी भी ली. युवाओं का ज्यादा क्रेज पठान की प्रेक्टिस को लेकर था. गौरतलब है कि एलिट ग्रुप-बी रणजी ट्राफी के धर्मशाला स्टेडियम को चार मैच मिले हैं, जिनमें से तीसरा मैच 19 जनवरी से हिमाचल और बड़ौदा के बीच खेला जाना है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि में संस्कृत में होगी योग की पढ़ाई, भर्ती प्रक्रिया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details