जयसिंहपुर/कांगड़ा : कांगड़ा जिले के तहत आने वाले पुलिस थाना लंबागांव के तहत एक बाइक पुलिया के नीचे गिर गई. इस हादसे में रिट निवासी अरुण कुमार (25) की मौत हो गई है. मृतक एचआरटीसी में कंडक्टर था.
थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि अरुण गुरुवार रात को रोज की तरह गन्दड़ में बस खड़ी कर के बाइक में घर की तरफ निकला था, लेकिन देर रात तक वो घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसके फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
घर वाले व उसके आस पड़ोस के लोग उसे ढूंढने निकले तो वो घर से 500 मीटर दूर पुलिया के नीचे गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे मिला. परिजन तुरन्त पालमपुर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि अरुण घर लौटते वक्त पुलिया के पास मोड़ न काट सका और पुलिया के नीचे गिर गया. सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. अश्वनी शर्मा ने बताया कि मृतक का आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.