हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी: तालाब में डूबने से 18 साल के युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - कांगड़ा न्यूज

ज्वालामुखी में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक दास्तों के साथ तालाब में नहाने पहुंचा था. इसी बीच गाद में फंसने के कारण युवक पानी से बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई.

jawalamukhi of kangra
फोटो.

By

Published : Jun 28, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:33 PM IST

ज्वालामुखी: मौजगिरी तालाब में डूबने से 18 साल के एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान आशीष कुमार निवासी जलालाबाद उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत द्रंग के वार्ड नम्बर 3 में स्थित मौजगिरी तालाब में 4 लड़के नहाने के लिए पहुंचे. तालाब में नहाने पहुंचे किसी भी युवक को तैरना नहीं आता था. इसके बाद भी चारों युवक नहाने के लिए तालाब में कूद गए, लेकिन एक युवक गहरे पानी में उतर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. दोस्त को डूबता हुआ देख अन्य युवकों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आस-पास के लोग तालाब में पहुंचे और युवक को स्थानीय तैराकों ने तालाब में ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.

सूचना मिलते ही डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तकरीबन 2 घण्टे बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक पानी के अंदर जमा हुई गाद के बीच मे फंस गया था. इसी के चलते युवक पानी से बाहर नहीं निकल पाया.

VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

Last Updated : Jul 15, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details