ज्वालामुखी: मौजगिरी तालाब में डूबने से 18 साल के एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान आशीष कुमार निवासी जलालाबाद उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत द्रंग के वार्ड नम्बर 3 में स्थित मौजगिरी तालाब में 4 लड़के नहाने के लिए पहुंचे. तालाब में नहाने पहुंचे किसी भी युवक को तैरना नहीं आता था. इसके बाद भी चारों युवक नहाने के लिए तालाब में कूद गए, लेकिन एक युवक गहरे पानी में उतर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. दोस्त को डूबता हुआ देख अन्य युवकों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आस-पास के लोग तालाब में पहुंचे और युवक को स्थानीय तैराकों ने तालाब में ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.