धर्मशाला:युवा कांग्रेस ने नेशनल रजिस्टर फॉर अनइम्प्लायमेंट (एनआरयू) अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत देश भर में बेरोजगारों का आंकड़ा एकत्रित किया जाएगा. यह बात युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिल अग्रिहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
उन्होंने इस दौरान एनआरयू के लिए नंबर 81519-94411 भी जारी किया. उन्होंने बताया कि छह माह तक यह अभियान चलेगा, जिसके तहत कोई भी बेरोजगार इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना पंजीकरण करा सकेगा. अभियान के दौरान आंकड़ा जुटाकर युवा कांग्रेस केंद्र सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार देने का दबाव बनाएगी.