ज्वालामुखी: पुलिस ने एक व्यक्ति से 47.17 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी की पहचान विजय निवासी बोहन के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने ये कार्रवायी अमल में लाई है
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरन एएसआई विजय कुमार ने एक बाइक सवार को पूछताछ के लिए रोका. पुलिस को देख युवक घबरा गया. शक के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली. तालाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति से 47.17 ग्राम चरस बरामद किया.
पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया की पुलिस इस मामले में गहनीता से छानबीन कर रही है कि उक्त व्यक्ति के पास चरस कहां से आई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.