धर्मशाला: धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया को स्काउट एंड गाइड जिला कांगड़ा का अध्यक्ष बनाया गया है. हाल ही में प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया को भी हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था. गौरतलब है कि यह संघ केंद्रीय, युवा मामले और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होने के साथ-साथ वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्काउट जर्मनी से संबद्ध है. इस स्वेच्छिक, गैर राजनीतिक और धर्म निरपेक्ष संगठन का मुख्य उद्देश्य बेहतर समाज के निर्माण के लिए मूल्य आधारित प्रणाली को शामिल करके युवाओं को शिक्षित बनाने पर है.
विशाल नैहरिया के समर्थकों में खुशी की लहर
धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का जिलाध्यक्ष बनाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. विशाल नैहरिया ने प्रदेश के वन मंत्री एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पठानिया का उन्हें जिलाध्यक्ष का दायित्व देने पर आभार व्यक्त किया है.