कांगड़ा: 2018 बैच के युवा एचपीएस अधिकारी अंकित शर्मा ने देहरा डीएसपी के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. अंकित शर्मा जिला ऊना के रहने वाले हैं और उन्होंने शिमला से बीटेक की है.
2018 बैच के युवा HPS अधिकारी अंकित शर्मा ने संभाला देहरा DSP का पदभार - HPS अधिकारी अंकित शर्मा न्यूज
2018 बैच के युवा एचपीएस अधिकारी अंकित शर्मा ने देहरा डीएसपी के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. अंकित शर्मा जिला ऊना के रहने वाले हैं और उन्होंने शिमला से बीटेक की है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि देश के भविष्य देहरा के युवा को नशे से बचाना उनका प्रथम कार्य रहेगा. उन्होंने नशे के सदागरों को चेताते हुए कहा कि अब यह लोग बाज आ जाएं, नशे का व्यापार देहरा में नहीं चलेगा.
पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि देश के भविष्य देहरा के युवा को नशे से बचाना उनका प्रथम कार्य रहेगा. उन्होंने नशे के सदागरों को चेताते हुए कहा कि अब यह लोग बाज आ जाएं, नशे का व्यापार देहरा में नहीं चलेगा. नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही पुलिस एक विशेष मुहिम चलाने वाली है.
इसके अलावा देहरा में ट्रैफिक नियमों में सुधार उनका प्रमुख कार्य रहेगा. युवा विशेषकर नाबालिग सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक दौड़ा कर अपनी जिदगी एवं परिवार का भविष्य दांव पर लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसे नाबालिगों की जान को बचाने के लिए उनके नेतृत्व में देहरा पुलिस अभियान चलाने जा रही है.