कांगड़ा:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांगड़ा के साथ लगते खोली गांव के लोगों ने बीडीसी के साथ मिलकर अपने गांव में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस अभियान में गांव का युवा वर्ग भी शामिल रहा. बीडीसी सदस्य नवल ने बताया कि इस सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान गांव की मुख्य जगह जहां लोग इकट्ठे होते हैं, उन जगहों को सैनिटाइज किया गया है.
बीडीसी सदस्य और युवाओं ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
गांव के युवाओं ने बीडीसी सदस्य के साथ मिलकर गांव के लोगों को फेस मास्क भी बांटे. बीडीसी सदस्य ने बताया कि इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को सैनिटाइजर भी वितरित किए गए और ग्रामीणों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया गया. नवल ने बताया कि गांव के लोग भी अब इस बीमारी को लेकर सचेत हो गए हैं. ज्यादातर लोग इस बीमारी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में ही रह रहे हैं और कुछ ही लोग ही अपने घरों से बाहर जा रहे हैं.