ज्वाली/कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांगड़ा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया के लिए वोट मांगे और इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. (Yogi Adityanath Rally in Himachal) (Yogi rally in Kangra)
उत्तर प्रदेश में माफियायों को खिलाफ अभियान: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफियाओं के खिलाफ बेरोकटोक अभियान चल रहा है. ऐसा ना हो कि हिमाचल में कमजोर सरकार आ जाए और यूपी का माफिया भागकर हिमाचल आ जाए. जिससे यहां की शांति भंग होगी. बीजेपी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को जोर शोर से इसलिये उठाती है क्योंकि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें सबसे पहले देश, फिर पार्टी और फिर अपना स्वार्थ आता है. (BJP Rally in Himachal)
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि हिमाचल की जनता इस बार भी डबल इंजन की सरकार को चुनेगी क्योंकि इस डबल इंजन की सरकार की बदौलत हिमाचल विकास के पथ पर दौड़ रहा है. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. योगी आदित्यनाथ ने सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि जेपी नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल के ही हैं. ऐसे में जनता की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. (Yogi Adityanath on BJP Mission Repeat)
'हिमाचल के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी': कोरोना अगर कांग्रेस के शासन काल में आया होता तो क्या हाल हुआ होता ? पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर और सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल में कोरोना के दौरान मुफ्त दवा, टेस्ट, टीका दिया गया. दिव्यांग से लेकर बुजुर्गों को पेंशन दी गई. किसानों को पीएम सम्मान निधि के अलावा स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हिमाचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार फिर से बननी चाहिए. युवाओं को रोजगार, महिलाओं का सम्मान, हिमाचल की सुरक्षा के लिए हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाएं. (Himachal Pradesh Election date) (Himachal Pradesh poll result)