हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कमजोर सरकार आई तो यूपी का माफिया यहां की शांति भंग कर देगा- योगी आदित्यनाथ

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांगड़ा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया के लिए वोट मांगे और इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. (Yogi Adityanath Rally in Himachal) (Yogi rally in Kangra)

Yogi Adityanath Rally in Himachal
हिमाचल के ज्वाली में योगी आदित्यनाथ की रैली.

By

Published : Nov 4, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 2:13 PM IST

ज्वाली/कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांगड़ा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया के लिए वोट मांगे और इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. (Yogi Adityanath Rally in Himachal) (Yogi rally in Kangra)

उत्तर प्रदेश में माफियायों को खिलाफ अभियान: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफियाओं के खिलाफ बेरोकटोक अभियान चल रहा है. ऐसा ना हो कि हिमाचल में कमजोर सरकार आ जाए और यूपी का माफिया भागकर हिमाचल आ जाए. जिससे यहां की शांति भंग होगी. बीजेपी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को जोर शोर से इसलिये उठाती है क्योंकि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें सबसे पहले देश, फिर पार्टी और फिर अपना स्वार्थ आता है. (BJP Rally in Himachal)

हिमाचल के ज्वाली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली.

योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि हिमाचल की जनता इस बार भी डबल इंजन की सरकार को चुनेगी क्योंकि इस डबल इंजन की सरकार की बदौलत हिमाचल विकास के पथ पर दौड़ रहा है. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. योगी आदित्यनाथ ने सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि जेपी नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल के ही हैं. ऐसे में जनता की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. (Yogi Adityanath on BJP Mission Repeat)

'हिमाचल के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी': कोरोना अगर कांग्रेस के शासन काल में आया होता तो क्या हाल हुआ होता ? पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर और सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल में कोरोना के दौरान मुफ्त दवा, टेस्ट, टीका दिया गया. दिव्यांग से लेकर बुजुर्गों को पेंशन दी गई. किसानों को पीएम सम्मान निधि के अलावा स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हिमाचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार फिर से बननी चाहिए. युवाओं को रोजगार, महिलाओं का सम्मान, हिमाचल की सुरक्षा के लिए हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाएं. (Himachal Pradesh Election date) (Himachal Pradesh poll result)

कांगड़ा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने ज्वाली में जनसबा को संबोधित करते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश बुलंदियों को छू रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के दिलों में ब्रांड एंबेसडर बनकर बस गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कई जनहितकारी निर्णय लिए हैं, कई योजनाएं चलाई हैं जिनका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है.

'हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज': उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका बाहरी देशों में भी बजता है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में एक सम्मान व संतुलित विकास हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतरीन विकास करवाया है. उन्होंने कहा कि, जनता की ओर से मिल रहे स्नेह से अब यह स्पष्ट होने लगा है कि प्रदेश में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

'कांग्रेस के पास न ही नीति है और न ही नेता': योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस के पास न ही नीति है और न ही नेता. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होने के बाद भी कुछ नहीं करवा पाई, मात्र जनता को ही ठगती रही. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है, इसलिए अनापशनाप बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति हावी है.

उन्होंने कहा कि जिन भी प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं, वहां से कांग्रेस का पत्ता साफ हो जा रहा है और इस बार हिमाचल में भी कांग्रेस का पत्ता साफ होना बिल्कुल तय है. इससे पहले ज्वाली पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ज्वाली से भाजपा उम्मीदवार संजय गुलेरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और योगी आदित्यनाथ को बड़ा हार पहनाकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:कसौली में योगी आदित्यनाथ की रैली, बोले- कांग्रेस 80 की उम्र में देती थी पेंशन, हमने 60 कर दी

Last Updated : Nov 16, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details