ज्वालामुखी:केंद्र सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए देश के सभी राज्यों में लॉक डाउन के निर्देश जारी किए है. प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लागू की गई है. इसके तहत सरकार ने सभी शक्तिपीठों को बंद करने के आदेश जारी किए थे.
बुधवार को चैत्र नवरात्रों का आगाज हुआ, लेकिन कोरोना के चलते प्रथम नवरात्रे के दिन ज्वालामुखी मंदिर में कोई भी श्रद्धालु नजर नहीं आया. इतिहास में शायद ही कभी मंदिर के बंद कपाटों में नवरात्रों की पूजा की गई होगी. वहीं, दूसरी ओर सदियों से ज्वालामुखी मंदिर की झंडा रस्म को मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा ने अदा किया और मां की विधिवत पूजा अर्चना करके भोग प्रसाद लगाया.
वहीं, आज मां के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है और आज भी मंदिर में पुजारी के बिना कोई नजर नहीं आया. नवरात्रों में पुजारी की ओर से लगातार 9 दिन तक विधिवत पूजा अर्चना और पांच पहर का भोग प्रसाद लगाया जाएगा.