धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में देवी-देवताओं का वास है. वहीं, सावन के पहले सोमवार का हिमाचल में आज से आगाज हुआ है. हर वर्ष सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते पहला मौका है, जब मंदिरों के कपाट बंद हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंदिरों को बंद रखा गया है.
वहीं, नंदिकेश्वर धाम शिव मंदिर के पुजारी संजीव गोस्वामी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष सावन के पहले सोमवार में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है. कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की ओर से मंदिर बंद चल रहे है. वहीं, उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ उसी तरीके से किया गया है जैसे हर साल किया जाता है, लेकिन मंदिर में बस श्रद्धालु नहीं है.
पुजारी संजीव गोस्वामी ने कहा कि मंदिर तभी खोले जाएंगे, जब सरकार की ओर से मंदिर खोलने का फैसला लिया जाएगा. मंदिर खुलने के बाद ही श्रद्धालु मंदिरों में आ पाएंगे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मंदिर बंद होने के बावजूद भी रोजाना पूजा-अर्चना हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस सावन में शिव भगवान का पूजा पाठ करें और घर पर रहें व सुरक्षित रहें.