धर्मशाला:विश्व ई-कचरा दिवस पर हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा धर्मशाला में मोबाइल ई-वेस्ट ड्राइव शुरू किया गया. दरअसल, ई-वेस्ट के प्रति जागरूकता को लेकर सोमवार को कांगड़ा में हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से इस ड्राइव को शुरू किया गया. बता दें कि 14 अक्टूबर को ई-वेस्ट डे के रूप में मनाया जाता है. जिसके तहत जिला प्रशासन ई-वेस्ट संग्रहण सप्ताह मना रहा है. इसी कड़ी में डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने ई-वेस्ट वाहन को जिला मुख्यालय धर्मशाला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि शहरी निकायों में यह जरूरी है कि ई-वेस्ट के लिए अलग से संग्रहण के लिए व्यवस्था करें.
दरअसल, डीसी ने कहा कि शहरी निकायों में यह जरूरी है कि ई-वेस्ट के लिए अलग से संग्रहण के लिए व्यवस्था करें. डीसी ने कहा कि घरों में कई बार देखा जाता है कि जो पुराने इलेक्ट्रोनिक उपकरण होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाता और जला दिया जाता है. इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में कई ऐसे एलिमेंट्स होते हैं, जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. जलाने से जहां इन उपकरणों का धुआं हमारे खाने में पहुंचता है या फिर हमारे जलस्त्रोतों में फेंका जाता है, जो कि हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव छोड़ते हैं.
डीसी ने कहा कि ई-वेस्ट के लिए रिसाइक्लिंग सुविधा होती है, लेकिन कांगड़ा में ऐसी व्यवस्था नहीं है. कलेक्शन सेंटर जरूर है. ई-वेस्ट, वेस्ट की अलग कैटेगरी है, इसे समझना बेहद जरूरी है, इसके डिस्पोजल का तरीका भी सामान्य से अलग है. उन्होंने कहा कि इसे घर पर भी रखना सुरक्षित नहीं है. कई बार ऐसा भी होता है कि पुराने मोबाइल की बैटरी फट गई, ऐसे में सभी को ई-वेस्ट को घरों में न रखकर अधिकृत रिसाइक्लर को देना चाहिए.