धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की 18वीं वार्षिक आम बैठक में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल रूप से शामिल हुए. वहीं, बैठक में आईपीएल के चेयरमैन और एचपीसीए डायरेक्टर अरुण धूमल, एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों के दौरान धर्मशाला स्टेडियम में सफल आयोजन के बाद आगामी समय में भी बड़े आयोजनों को बेहतरीन तरीके से आयोजित करवाने की रणनीति बनाई गई.
एचपीसीए की रविवार को आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग एजीएम में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर भी रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही हिमाचल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर परिवार को 10 लाख रुपए देने की सहमति बनी. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट म्यूजियम बनाने को लेकर चर्चा हुई. इसके लिए इंटरनेशनल स्तर के म्यूजियम के प्लान को देखा जाएगा. जिसे विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में उतारा जाएगा. जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए धर्मशाला स्टेडियम देखने के साथ ही म्यूजियम भी बड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा. इतना ही नहीं स्टेडियम में ही क्लब-फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल पाएगी.
एजीएम में क्रिकेट विकास, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और सामुदायिक जुड़ाव पर ध्यान देने के साथ एसोसिएशन की रणनीति पहलों की गहन समीक्षा की गई. एक पारदर्शी और विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जो एसोसिएशन की वित्तीय जिम्मेदारी, संसाधन प्रबंधन और बैलेंस शीट को दर्शाती है. एजीएम में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी शामिल हुए, उन्होंने पांच विश्व कप मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होंने धर्मशाला स्टेडियम और अन्य क्रिकेट सुविधाओं को और बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की गई. जिसमें क्रिकेट संग्रहालय बनाना, पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाने वाली और अधिक सुविधाएं विकसित किए जाने का प्लान बनाया.