धर्मशाला:किसानों की आय और खाद्य सुरक्षा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन धर्मशाला में शुरू हुआ. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्यशाला में शिरकत की और इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
यह कार्यशाला अगले तीन दिनों तक चलेगी. कार्यशाला पर जानकारी देते हुए फसल विविधीकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना 2011 से 5 जिलों में चल रही है और जापान की सरकार ने इसे वितीय सहायता दी है. इस योजना के तहत सबसे पहले किसानों के लिए सिंचाई का प्रावधान किया और उसके बाद उन्हें सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में डेलीगेट्स को मौके पर ले जाकर दिखाया जाएगा कि किस तरह से किसानों की आय को दोगुना किया गया है.