हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 जिलों में चल रही फसल विविधीकरण योजना, किसानों की आय दोगुना करना है लक्ष्य - धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

किसानों की आय और खाद्य सुरक्षा पर फसल विविधीकरण के प्रभाव’ पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन धर्मशाला स्थित एक निजी होटल में शुरू हुआ. यह कार्यशाला अगले तीन दिनों तक चलेगी.

workshop in dharamshala
धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Feb 10, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:15 PM IST

धर्मशाला:किसानों की आय और खाद्य सुरक्षा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन धर्मशाला में शुरू हुआ. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्यशाला में शिरकत की और इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

यह कार्यशाला अगले तीन दिनों तक चलेगी. कार्यशाला पर जानकारी देते हुए फसल विविधीकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना 2011 से 5 जिलों में चल रही है और जापान की सरकार ने इसे वितीय सहायता दी है. इस योजना के तहत सबसे पहले किसानों के लिए सिंचाई का प्रावधान किया और उसके बाद उन्हें सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में डेलीगेट्स को मौके पर ले जाकर दिखाया जाएगा कि किस तरह से किसानों की आय को दोगुना किया गया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के हमारे तीन स्तर हैं. पहला प्रोजेक्ट हेड क्वार्टर स्तर, दूसरा जिला स्तर और तीसरा फील्ड स्तर का है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सारे किसानों के घरों में जाकर करवाए जाते हैं और किसानों की सहभागिता ली जाती है.

ये भी पढ़ें: हर बात को रस्म ना बनाएं, जब मन करेगा कांगड़ा आऊंगा और यहां का विकास करूंगा - CM जयराम

Last Updated : Feb 10, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details