हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा में परिवहन मजदूर संघ की कार्यशाला, कर्मचारियों ने CAA और NRC के समर्थन में की नारेबाजी

समारोह में परिवहन कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में प्रचंड नारेबाजी भी की.

Transport Mazdoor Union organized
देहरा में परिवहन मजदूर संघ की कार्यशाला आयोजित

By

Published : Dec 25, 2019, 2:55 PM IST

कांगड़ा:देहरा में दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस के मौके पर परिवहन मजदूर संघ ने एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के समय ठेंगड़ी ने संघ को त्याग, तपस्या और बलिदान का नारा देकर स्वाभिमान के साथ जीने का रास्ता दिखाया था.

देहरा एचआरटीसी की कार्यशाला में परिवहन कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शंकर सिंह ठाकुर ने कहा की वे ठेंगड़ी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य कर रहे हैं जिससे प्रदेश में परिवहन निगम को दोबारा प्रतिष्ठा प्राप्त हो सके.

वीडियो.

उन्होंने कहा की प्रदेश में सरकारें बदलने से वे अपनी नीतियां नहीं बदलते पूर्व कांग्रेसी सरकार में भी उनकी यही श्रमिक हितेषी नीतियां रही हैं और आज भी इन्हीं नीतियों पर काम कर रहे हैं. शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे शोषण मुक्त समाज के लिए कार्य करते रहेंगे और कोई भी उन्हें इस पथ से विचलित नहीं कर सकता.

प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में 5 जून 2012 की परिवहन कर्मचारियों की प्रचंड हड़ताल के बाद प्रदेश सचिवालय में संघ के साथ हुए लिखित समझौते को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग दोहराई. समारोह में परिवहन कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में प्रचंड नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें:24 दिन से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग, युंका ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details