हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द होगा चामुंडा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण, DC ने रोप वे निर्माण समेत कई विषयों पर की चर्चा

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने चामुंडा मंदिर परिसर में एडीबी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कई दिशा-निर्देश जारी किए और चामुंडा आदि हिमानी चामुंडा रोपवे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की.

चामुंडा देवी मंदिर

By

Published : Jun 26, 2019, 9:31 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला की प्रमुख शक्तिपीठ चामुंडा देवी के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है. ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने चामुंडा मंदिर परिसर में एडीबी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते समय दी.

चामुंडा देवी मंदिर का निरीक्षण करते डीसी कांगड़ा

इस दौरान डीसी ने चामुंडा आदि हिमानी चामुंडा रोपवे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही रोपवे निर्माण में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात भी कही. इस दौरान मंदिर में पुराने भवन को डिस्मेंटल करने के लिए भी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए गए.

चामुंडा देवी मंदिर का निरीक्षण करते डीसी कांगड़ा

राकेश प्रजापति ने कहा कि एडीबी के तहत चामुंडा मंदिर के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों के लिए साढ़े सात करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि चामुंडा देवी मंदिर में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्वालु आते हैं. श्रद्वालुओं को समयबद्व बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसलिए प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं-हैजे की रोकथाम के लिए 8 जुलाई तक चलेगा विशेष पखवाड़ा, DC ने लोगों से की ये अपील

डीसी ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत कार्यों के निर्माण में आ रही दिक्कतों को भी दूर कर दिया गया है. वहीं, इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से भी एडीबी प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में रचनात्मक सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चांमुडा देवी में पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्वालुओं को ठहरने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

प्रजापति ने मंदिर परिसर में स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए. वहीं, लंगर भवन में भी श्रद्वालुओं के लिए भोजन व्यवस्था का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा. इस के लिए डीसी ने उपमंडल प्रशासन को अतिक्रमण पर निगरानी रखने के दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं-जूनियर्स वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा चंबा का कल्याण, समोया में आयोजित हो रही प्रतियोगिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details