धर्मशाला: राधास्वामी सत्संग ब्यास परौर में 250 बेड के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य 15 मई से पूर्व पूरा कर यहां कोरोना संक्रमितों के उपचार की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने रविवार को राधास्वामी सत्संग परौर में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत यह जानकारी दी.
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में संक्रमण पिछले कुछ दिनों से तेजी से फैल रहा है और इसी को मध्येनजर रखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वंय यहां का दौरा कर अधिकारियों को दिन रात कार्य कर मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के निर्देश जारी किये थे.