पालमपुर:विकास खंड भवारना की मेंझा ग्राम पंचायत के भूज्जल गांव के एक कोरोना संक्रमित परिवार की मदद के लिए गांव का महिला स्वयं सहायता समूह ने मिसाल पैदा की है. स्वयं सहायता समूह ने संक्रमित परिवार की लगभग 90 क्विंटल आलू की फसल को खेतों से निकालकर घर तक सुरक्षित पहुंचाया है.
इस मदद की हर कोई कर रहा प्रशंसा
गांव के इस स्वयं सहायता समूह के कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. यह स्वयं सहायता समूह समाज के लिए भी प्रेरणा बनकर सामने आया है. कोरोना संक्रमण में स्वयं सहायता समूह ने कोरोना संक्रमित परिवार की मदद कर एक सराहनीय पहल की है.
90 क्विंटल आलू को पहुंचाया घर
बीडीओ भवारना संकल्प गौतम ने बताया कि भूज्जल गांव का एक किसान परिवार कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में हैं. परिवार की गुजर बसर का मुख्य साधन खेतीबाड़ी ही है. लाखों रुपये की आलू, प्याज और गेहूं की फसल खेतों में तैयार हो गयी थी. परिवार को फसल के खेत में ही खराब होने और लाखों के नुकसान का डर सता रहा था. वहीं, इसी गांव की प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं परिवार की मदद को आगे आई और खेतों में जुट गई. इन महिलाओं ने लगभग 90 क्विंटल आलू की फसल को खेतों से निकालकर घर तक सुरक्षित पहुंचाया.
बीडीओ भवारना ने की स्वयं सहायता समूह की तारीफ
संकट की इस घड़ी में सहायता समूह का पीड़ित परिवार की मदद करना बहुत ही सराहनीय है. बीडीओ भवारना ने बताया कि इन महिलाओं ने पीड़ित परिवार की गेहूं की फसल की कटाई करने के बाद इसकी थ्रेशिंग करवा कर इनके घर तक पहुंचाया. संकल्प गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण भवारना विकास खण्ड के अंतर्गत और भी पंचायतों में लोग संक्रमित हैं. ऐसे परिवारों की फसल की कटाई कार्य में उनके ब्लॉक की सिलाई अध्यापिकाएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और यह एक सराहनीय पहल है.
गेहूं की फसल काटती महिलाएं ये भी पढ़ें:करसोग: एक बोरी सीमेंट खरीदने गाड़ी में बाजार पहुंच गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटे चालान