हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैंक के बाहर छीना-झपटी, बुजुर्ग से पेंशन छीन महिला रफूचक्कर - himachal pradesh

ज्वालामुखी में दिन-दिहाड़े बुजुर्ग से छीना-झपटी का मामले सामने आया है. 70 वर्षीय बुजुर्ग रामस्वरूप मंगलवार को पेंशन निकालकर बैंक से बाहर निकले. इस दौरान एक अज्ञात महिला रामस्वरूप के हाथ से पैसे छीनकर फरार हो गई.

बुजुर्ग से पेंशन छीन महिला रफूचक्कर.

By

Published : Jul 2, 2019, 9:32 PM IST

कांगड़ा: मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में महिलाओं द्वारा छीना-झपटी व चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को ज्वालामुखी में हैरान कर देने वाली घटना में एक अज्ञात महिला दिन-दिहाड़े बुजुर्ग के हाथ से 18 हजार रुपये छीनकर रफूचक्कर हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी के पास हटली गुमर गांव के 70 साल के रामस्वरूप मंगलवार सुबह ज्वालामुखी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से मासिक पेंशन लेने पहुंचे. राम स्वरूप जैसे ही पैसे लेकर बैंक परिसर से बाहर निकले तभी अचानक एक अज्ञात महिला उनके हाथ से पैसे छीनकर फूचक्कर हो गई.

वीडियो.

बैंक के प्रबंधक रोहित शर्मा ने बताया कि अचानक हुई इस वारदात से पीड़ित सदमे में है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर राम स्वरूप को बैंक से बाहर निकलते देखा जा सकता है, लेकिन महिला नजर नहीं आ रही है. रोहित शर्मा ने बताया कि पैसे छिन जाने के बाद आहत राम स्वरूप को बैंक प्रबंधन की ओर से एक हजार रूपये खर्च के लिए दिए गए.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी बैंक पहुंची. थाना प्रभारी पुरषोतम धीमान का कहना है कि हादसे को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर इस मामले को देखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details