कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालाजी के साथ लगते भड़ोली के पास गांव बोहल खालसा में अज्ञात वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पढ़ें-भाजपा समर्थकों से उलझे नीरज भारती, धारा 144 के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज
जानकारी के मुताबिक मामला थाना ज्वालाजी के तहत पेश आया. शुक्रवार शाम को महिला अपने रिश्तेदार के घर से शोक सभा में शामिल होकर लौट रही थी. गांव बोहल खालसा में सड़क किनारे चल रही महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुरी तरह से घायल महिला को तड़पता छोड़ कर वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को निजी वाहन हायर कर ज्वालाजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया. जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला गृहणी है जो अपने पीछे दो बच्चो को छोड़ गई है. महिला का पति मजदूरी का काम करता है. मृतक महिला की पहचान डिग्गर की रहने वाली 32 वर्षीय तृप्ता देवी के रुप में हुई है.
पढ़ें-नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मामले में पूरी छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस ने उक्त अज्ञात वाहन चालक को शनिवार दोपहर धर दबोचा. एसपी तिलक राज ने बताया कि उक्त हादसे को अंजाम देने बाले ट्रेक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.