धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप घरोह में पति की मारपीट से पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान 38 वर्षीय शशी किरण के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी राजेश कुमार, एसएचओ धर्मशाला सुनील राणा और फारेंसिक लैब की टीम ने मौका का दौरा कर साक्ष्य जुटाए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका शशी किरण का पति राकेश कुमार चड़ी स्थित सरकारी स्कूल में बतौर सुपरीटेंडेंट कार्यरत है. सोमवार रात को पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिस पर पति ने पत्नी से मारपीट की थी. मंगलवार सुबह शशी किरण के न उठने पर पति राकेश कुमार ने मकान मालिक को बुलाया और कहा कि मेरी पत्नी को कुछ हो गया है. जिस पर दोनों शशी किरण को टांडा ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार पति द्वारा पहले भी मारपीट की जाती थी.