नूरपुर: जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में नशे के काले कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने डमटाल के गांव छन्नी बेली से 11.53 ग्राम चिट्टा समेत एक महिला को पकड़ा है.
थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया के निर्देशानुसार हवलदार हरदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम छन्नी बेली में गश्त पर थी. इस दौरान पास के एक घर से महिला बाहर निकली. पुलिस पर नजर पड़ते ही महिला घबराकर तेजी से आगे की ओर बढ़ने लगी. शक के आधार पर जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास 11.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.