हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चिट्टा समेत महिला गिरफ्तार - चिट्टा समेत महिला गिरफ्तार

थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Woman arrested with chitta in noorpur
नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा

By

Published : Feb 3, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:53 PM IST

नूरपुर: जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में नशे के काले कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने डमटाल के गांव छन्नी बेली से 11.53 ग्राम चिट्टा समेत एक महिला को पकड़ा है.

थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया के निर्देशानुसार हवलदार हरदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम छन्नी बेली में गश्त पर थी. इस दौरान पास के एक घर से महिला बाहर निकली. पुलिस पर नजर पड़ते ही महिला घबराकर तेजी से आगे की ओर बढ़ने लगी. शक के आधार पर जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास 11.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढें: थीम स्टेट हिमाचल की 4 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या, प्रदेश के 140 कलाकार लेंगे भाग

Last Updated : Feb 3, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details