नूरपुर: पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार डमटाल पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. डमटाल पुलिस थाना उपनिरीक्षक करतार सिंह ने रांची मोड़ के पास एक महिला को 6.15 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है.
नूरपुर में 6.15 ग्राम हेरोइन समेत महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
डमटाल पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. डमटाल पुलिस थाना उपनिरीक्षक करतार सिंह रांची मोड़ के पास एक महिला को 6.15 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है.
नूरपुर में 6.15 ग्राम हेरोइन समेत महिला गिरफ्तार
थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने कहा कि एक महिला को 6.15 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने लोगों से नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि सूचना पुलिस की ड्रग फ्री ऐप और क्राइम फ्री ऐप पर भी कर सकते हैं. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
Last Updated : Feb 18, 2020, 11:23 PM IST