जल्द साढ़े तीन सौ डॉक्टर्स निकलेंगे. सभी PHC, CHC और अस्पतालों में होंगे डॉक्टर्स. आज आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 3 हजार 50 मरीजों पर एक डॉक्टर हैं, जबकि दूसरे प्रदेशों में यही आंकड़ा बेहद नाजुक है- परमार.
हमीरपुर के बड़सर मामले पर भी बोले स्वास्थ्य मंत्री. एन्टी बायोटिक इंजेक्शन से हुई मौत मामले पर बोले परमार. हमने डॉक्टर, BMO समेत कम्पनी तक के खिलाफ जांच शुरू की है. आरोपियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई भी की. BMO को भी तुरन्त बदल दिया.
फेल हो रहे दवाइयों के सैम्पल को लेकर भी सरकार संजीदा- परमार
हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं- परमार
हिमाचल में दवाइयों के फेल सैम्पल महज 1.56 प्रतिशत है- परमार.