हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन गुरुवार 12 बजे तक के लिए स्थगित

winter session himachal assembly in dharmshala
शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन

By

Published : Dec 11, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 6:25 PM IST

18:24 December 11

सदन गुरुवार 12 बजे तक के लिए स्थगित.

18:23 December 11

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार दे रहे चर्चा का जबाव

जल्द साढ़े तीन सौ डॉक्टर्स निकलेंगे. सभी PHC, CHC और अस्पतालों में होंगे डॉक्टर्स. आज आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 3 हजार 50 मरीजों पर एक डॉक्टर हैं, जबकि दूसरे प्रदेशों में यही आंकड़ा बेहद नाजुक है- परमार.
हमीरपुर के बड़सर मामले पर भी बोले स्वास्थ्य मंत्री. एन्टी बायोटिक इंजेक्शन से हुई मौत मामले पर बोले परमार. हमने डॉक्टर, BMO समेत कम्पनी तक के खिलाफ जांच शुरू की है. आरोपियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई भी की. BMO को भी तुरन्त बदल दिया.

फेल हो रहे दवाइयों के सैम्पल को लेकर भी सरकार संजीदा- परमार
हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं- परमार
हिमाचल में दवाइयों के फेल सैम्पल महज 1.56 प्रतिशत है- परमार.

18:23 December 11

नियम 130 में चर्चा पर बोले नेता प्रतिपक्ष, चर्चा चल रही है मंत्री और मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं. आयुर्वेद विभाग अपनी फार्मेसी बेच रहा है क्या इसको लेकर स्थित स्पष्ट करे सरकार.

सदन में बोले स्वस्थ्य मंत्री विपन सिंह परमार

हम बेहतर सुविधाओं को प्रदान करने में विश्वास रखते हैं. सुविधाजनक स्वस्थ्य सुविधा देना यह सरकार प्रयास कर रही है. आज 51 हजार प्रदेश के लोगों को आयुषमान योजना के तहत दर्ज किया जा चुका है. हिमकेयर कार्ड फिर बनाना शुरू होंगे. सहारा योजना से आज प्रदेश को जोड़ा गया है और सीधा जनता के खाते में पैसा डाला जा रहा है.

मुकेश अग्निहोत्री बोले स्वस्थ्य मंत्री चर्चा को भटकाएं नहीं. अधिसूचना कागज पर होती है न कि सोने और चांदी पर.

16:23 December 11

  • शिक्षा मंत्री ने कही बात, शिक्षा मंत्री ने सदन में आर्टिकल 311 का भी दिया हवाला
  • इस आर्टिकल के तहत अध्यापकों को निलबिंत किया जा सकता है- शिक्षा मंत्री
  • भविष्य में इस ओर ज़्यादा ध्यान देने की जरूरत- शिक्षा मंत्री
  • सदन के तमाम सदस्यों से भी शिक्षा मंत्री ने किया आग्रह. कोई भी सदस्य ऐसे अध्यापकों की सिफारिश न करे- शिक्षा मंत्री.

16:22 December 11

  • सरकार क्या कोई नीतिगत फ़ैसला लेगी- अग्निहोत्री
  • हरोली के स्कूल में हुई छेड़छाड़ का उठाया विषय
  • शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे का स्वागत
  • हरोली मामले में आरोपी अध्यापक को सस्पेंड करने की कही बात

16:22 December 11

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उठाया प्रदेश में स्कूलों में बढ़ते अपराधों का मामला, स्कूलों में बढ़ रहे अपराधों पर उठाया सवाल. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को सम्बोधित करते हुए उठाया सवाल. नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि क्या सरकार इस विषय को लेकर संजीदगी दिखाएगी.

15:08 December 11

नियम 130 के तहत नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने सदन में सवाल उठाया. रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आज भी डॉक्टर्स की कमी है. MCI आज हमारे मेडिकल कॉलेजों पर क्वेश्चन मार्क लगा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई अस्पतालों की हालत बेहद लचर है. कई CHC में सेंक्शनड डॉक्टर्स की सीट खाली चल रही हैं. PHC में तो डॉक्टर्स का नामोनिशान तक नहीं है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल में आयुर्वेद अस्पताल की हालत बेहद नाजुक है. आयुर्वेद अस्पताल में कोई डॉक्टर यहां नहीं जाना चाहता.

इसके साथ ही रामलाल ठाकुर ने पत्र बम पर भी सदन में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सही तरीके से पत्र बम जांच करवाए. उन्होंने कहा कि पत्र बम में मुख्यमंत्री और मंत्री पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इसलिए इसकी जांच जरूरी है.
 

14:39 December 11

सदन में नियम 130 के तहत चर्चा हो रही है. बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सदन में सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नकली दवाइयों के जखीरे प्रदेश में मौत बांट रहे हैं. आज जेनरिक दवाइयां बेअसर हो चुकी हैं. अस्पतालों में मौत का सामान बिक रहा है. उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पहले 1900 OPD थीं आज महज 900 ही रह गई हैं. 

लखनपाल ने कहा कि सरकार ने निजी अस्पतालों के साथ सांठगांठ कर ली है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में थर्मामीटर तक नहीं मिलता. अस्पताल में डॉक्टर जिम्मेदारी लेने की बजाय मरीजों को रेफर कर देते हैं, जो चिंता का विषय है. लखनपाल ने कहा कि सरकार महज कड़ी कार्रवाई की ही बात करती है लेकिन होता कुछ नहीं है.
 

13:41 December 11

विधयाक अनिरुद्ध सिंह ने शिमला में प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को क्यों उठाया ये बड़ा सवाल है. उन्होंने सवाल किया कि बेवजह पुलिस ने मारपीट की इसके पीछे क्या वजह रही. उन्होंने इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे ही मामले में आरोपी पुलिस को तुरन्त ससपेंड किया गया था. ऐसे में क्या वर्तमान  मुख्यमंत्री भी इस तरह का कड़ा फैसला ले सकते हैं.

अनिरुद्ध सिंह का सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस को लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस के मुताबिक एक शख्स मौके पर हुड़दंग मचा रहा था. नाम पूछने पर शख्स ने सुरेंद्र कुमार नाम बताया. मेडिकल परीक्षण में आरोपी नशे के सेवन में नहीं पाया गया. सीएम ने कहा कि यह मामला कोर्ट के अधीन है. इसलिये अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा
 

12:49 December 11

प्रश्नकाल में देहरा से विधायक होशियार सिंह और दरंग से विधायक जवाहर ठाकुर ने  सवाल उठाया. प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के रखरखाव का सवाल उठाया. इस सवाल का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिया जवाब देते हुए कहा कि बरसात में सड़कों के नुकसान के लिए रखरखाव का कोई निश्चित बजट का प्रवाधान नहीं है. किसी विभाग विशेष की ओर से रखरखाव नहीं किया जाता. हर साल बरसात, सर्दियों में ये सड़कें खराब हो जाती हैं. सीएम ने कहा कि हिमाचल की भूगौलिक परिस्थियां सड़कों के अनुकूल नहीं हैं. सरकार के पास सीमित संसाधन हैं. साथ ही साथ सीएम ने कहा कि सड़कों का निर्माण PWD के सहारे सही तरीके से रखरखाव नहीं किया जा सकता.

सीएम ने सदन में कहा कि सड़के हर साल खराब होने पर विभाग को ज्यादा खर्च वहन करना पड़ता है. इसलिए इन्हें मनरेगा, 14वें वित्तयोग के तहत रखरखाव किया जा सकता है. विधायक निधि में भी सड़कों के रखरखाव का प्रोविजन अख्तियार किया गया है. सीएम ने कहा कि वन विभाग भी सड़कों का रखरखाव नहीं कर सकता.
 

12:36 December 11

सदन में हमीरपुर के विधयाक नरेंद्र ठाकुर ने आवास योजना को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूचा कि पात्र लोगों को कब तक इसका लाभ मिलेगा. इसके बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आवास योजने में हमीपुर जिला से भेदभाव हो रहा है. इसका जवाब पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अगर किसी व्यकित  को गलत तरीके से मकान दिया है तो बताएं इसकी जांच की जाएगी. मंत्री के जवाब पर पलटवार करते हुए सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना सबसे बड़ा घोटला है. पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि सरकार ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है. 

12:15 December 11

सुजानपुर के विधयाक राजेन्द्र राणा ने स्थान्तरण को लेकर सवाल पूछा. मुख्यमंत्री ने सदन ने कहा सूचना एकत्रित की जा रही है. राजेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार इसका जवाब देना चाहती है या नहीं. राजेंद्र राणा का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश की सूचना मांगी गई है समय लगेगा लेकिन जवाब देंगे.

11:05 December 11

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरे दिन की कार्यवाही जारी

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में पक्ष-विपक्ष के विधायक मौजूद हैं. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने पहला सवाल पूछा है. सिंघा ने इंतकाल जमीन बंटवारे पर सवाल पूछा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में जवाब दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details