कांगड़ा आर्ट म्यूजियम बनेगी वैपन गैलरी. धर्मशाला:पर्यटन नगरी धर्मशाला स्थित कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में जल्द ही वैपन गैलरी बनने जा रही है. इसके लिए म्यूजियम प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं, बात म्यूजियम में आने वाले फॉर्नर विजिटर्स की करें तो उनकी संख्या में कोरोना के बाद कमी आई है. म्यूजियम में अन्य विभिन्न गैलरीज के साथ अब वैपन गैलरी भी जल्द यहां आने वाले विजिटर्स के लिए उपलब्ध होगी. इसके लिए मुद्दा आर्ट परचेज मीटिंग में उठाया जाएगा.
दरअसल, आर्ट परचेज मीटिंग शिमला में होती है, जिसमें स्टेट म्यूजियम शिमला, चंबा और कांगड़ा म्यूजियम के क्यूरेटर मौजूद रहते हैं. इस मीटिंग में ही म्यूजियम में नई गैलरी के लिए कृतियों की परचेज बारे निर्णय लिया जाता है. आर्ट परचेज की आगामी मीटिंग में कांगड़ा आर्ट म्यूजियम धर्मशाला में वैपन गैलरी का मामला जाने वाला है.
12 से 13 हजार विजिटर करते हैं भ्रमण:कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में साल भर विजिटर्स आते रहते हैं, लेकिन कोरोना काल के बाद फॉर्नर विजिटर्स में कमी आई है. जानकारी के अनुसार हर साल कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में 12 से 13 हजार लोग कृतियों के दीदार को पहुंचते हैं, जो कि देश के विभिन्न राज्यों सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से संबंधित होते हैं. वहीं, 500 से 800 स्टूडेंटस भी हर वर्ष म्यूजियम का दौरा करते हैं. कोरोना से पहले जहां म्यूजियम में प्रतिदिन 50 से 100 फॉर्नर विजिटर आते थे, वहीं अब इनकी संख्या में काफी कमी आई है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री या फिर घनी मूंछ वाला CM, देवभूमि में हो रही जोरदार चर्चा
कांगड़ा आर्ट म्यूजियम धर्मशाला की क्यूरेटर रितू मलकोटिया ने कहा कि कांगड़ा आर्ट म्यूजियम धर्मशाला में वैपन गैलरी के प्रयास किए जा रहे हैं. आर्ट परचेज मीटिंग में इस मामले को उठाया जाएगा. म्यूजियम में साल भर में 12 से 13 हजार विजिटर्स आते हैं. कोरोना काल के बाद फॉर्नर विजिटर्स में कमी आई है. वहीं, साल भर में 500 से 800 विजिटर्स भी म्यूजियम के दीदार को पहुंचते हैं. (Kangra Art Museum Dharamshala) (Weapon gallery to be built soon)