हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Pong Dam: पोंग डैम में बढ़ा जलस्तर, आज शाम छोड़ा जाएगा पानी, बांध क्षेत्र से दूर रहने के निर्देश - Mandi Pong Dam

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से पोंग डैम का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए बीबीएमबी प्रशासन ने आज शाम 4 बजे बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. शाम में स्लिपवे के माध्यम से पोंग पावर हाउस टरबाइन से 4377 क्यूसेक और स्लिपवे के माध्यम से 22300 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.

Etv Bharat
पोंग डैम में बढ़ा जलस्तर

By

Published : Jul 16, 2023, 3:07 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में बीते सप्ताह भारी बरसात के कारण विभिन्न जिलों में आई प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है. हाल ही में जिला मंडी स्थित पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पोंग जलाशय के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसको देखते हुए बीबीएमबी प्रशासन आज शाम 4 बजे पोंग जलाशय से पानी छोड़ेगा. इसको लेकर बीबीएमबी प्रशासन ने सभी लोगों से डैम से दूर रहने के निर्देश जारी कर दिए है.

जिला प्रशासन कांगड़ा ने पोंग बांध के डाउन स्ट्रीम एरिया के साथ लगती पंचायतों की जनता से दरिया के नजदीक न जाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई जन/ पशुधन दरिया के नजदीक है तो, उसे शीघ्र सुरक्षित स्थान पर ले जायें और प्रशासन का सहयोग करें. ताकि किसी आपदा की स्थिति से बचा जा सके. किसी भी प्रकार का डर पैदा करने वाली अफवाहों से बचें. बीबीएमबी प्रशासन ने किसी भी आपदा स्थिति में स्थानीय पंचायत प्रधान/ सचिव/ पटवारी को तुरंत सूचित करने की भी अपील की है. इसी के साथ जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 या मोबाइल नंबर 7650991077 पर भी सूचना दे सकते हैं.

आज शाम 4:00 बजे स्लिपवे के माध्यम से पोंग पावर हाउस टरबाइन से 4377 क्यूसेक और स्लिपवे के माध्यम से 22300 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. पोंग बांध में लगातार पानी आने से जलस्तर 1367.87 फुट पहुंच गया है. लगातार जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से पौंग झील किनारे की खड्डों नालियों को ढक दिया गया है. अब समतल जमीन में पानी चढ़ता जा रहा है.

पोंग बांध में 1410 फुट तक पानी स्टोर किया जा सकता है, लेकिन 1390 फीट तक पहुंचते ही पानी को छोड़ना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. खतरे के निशान से अभी जलस्तर 20 फुट दूर है. वही जल विनियम बीबीएम तलवाड़ा के वरिष्ठ अभिकल्प अभियंता विनय कुमार ने बताया कि बीबीएमबी के निर्देशों पर पोंग बांध से आज शाम 4 बजे पानी को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Himachal Rain Alert: हिमाचल में फिर बरसेंगे आफत के बादल, प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details