धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में बीते सप्ताह भारी बरसात के कारण विभिन्न जिलों में आई प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है. हाल ही में जिला मंडी स्थित पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पोंग जलाशय के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसको देखते हुए बीबीएमबी प्रशासन आज शाम 4 बजे पोंग जलाशय से पानी छोड़ेगा. इसको लेकर बीबीएमबी प्रशासन ने सभी लोगों से डैम से दूर रहने के निर्देश जारी कर दिए है.
जिला प्रशासन कांगड़ा ने पोंग बांध के डाउन स्ट्रीम एरिया के साथ लगती पंचायतों की जनता से दरिया के नजदीक न जाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई जन/ पशुधन दरिया के नजदीक है तो, उसे शीघ्र सुरक्षित स्थान पर ले जायें और प्रशासन का सहयोग करें. ताकि किसी आपदा की स्थिति से बचा जा सके. किसी भी प्रकार का डर पैदा करने वाली अफवाहों से बचें. बीबीएमबी प्रशासन ने किसी भी आपदा स्थिति में स्थानीय पंचायत प्रधान/ सचिव/ पटवारी को तुरंत सूचित करने की भी अपील की है. इसी के साथ जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 या मोबाइल नंबर 7650991077 पर भी सूचना दे सकते हैं.