धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में बीबीएमबी प्रशासन ने रविवार सुबह एक एडवाइजरी जारी किया था, जिसमें कहा गया की आज रविवार शाम 4 बजे से पोंग बांध के स्लिपवे से पोंग बांध से पानी के छोड़ने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. इसी कड़ी में बीबीएमबी प्रशासन ने स्लिपवे से पोंग बांध से पानी छोड़ने का कार्य शुरू कर दिया. वहीं, पोंग बांध से पानी को छोड़ने को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हजूम लग गया, लेकिन बीबीएमबी प्रशासन ने लोगों को एक सुरक्षित जगह पर एकत्रित होकर ही इसे देखने की अनुमति दी. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके.
पोंग बांध में लगातार आ रहा है पानी:बता दे कि पोंग बांध के स्लिपवे के माध्यम से पोंग पावर हाउस टरबाइन से 4377 क्यूसेक और स्लिपवे के माध्यम से 22300 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. पोंग बांध में लगातार पानी आ रहा है, जिससे जलस्तर 1367.87 फुट पहुंच गया है. वही लगातार जलस्तर बढ़ने से पौंग झील किनारे की खड्डों नालियों को ढक दिया गया है. अब तो समतल जमीन में ही पानी चढ़ता जा रहा है. पोंग बांध में 1410 फुट तक पानी स्टोर किया जा सकता है, लेकिन 1390 फीट तक पहुंचते ही पानी को छोड़ना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. बता दें कि खतरे के निशान से अभी जलस्तर 20 फुट दूर है, लेकिन बीबीएमबी प्रशासन ने पोंग बांध से पानी को छोड़ने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है.