धर्मशाला: ब्यास नदी पर बने पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बीबीएमबी द्वारा आज भी सुबह से ही पौंग डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. पौंग डैम से निरंतर पानी छोड़ने की वजह से इंदौरा का मंड क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को भी स्टैंड बाय पर रखा है. क्योंकि पानी का बहाव तेज होने के कारण आज एनडीआरएफ के जवानों को भी लोगों को रेस्क्यू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
आज एयरफोर्स के जवानों ने भी लोगों को एयरलिफ्ट नहीं किया. क्योंकि आज एयरफोर्स के जवानों के पास बाढ़ में फंसे लोगों की लोकेशन नहीं पहुंच पाई, जिस कारण आज एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर पठानकोट एयरबेस पर ही खड़े रहे. वहीं बात अगर इंदौरा के मंड क्षेत्र में रह रहे लोगों की करे तो स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना था कि इस बाढ़ के कारण उनका लाखों रुपये के नुकसान होने के साथ-साथ उनके पालतू पशु भी बह गए. हालांकि, एयरफोर्स के जवानों ने समय रहते लोगों को बाढ़ क्षेत्र से निकाल लिया, लेकिन उनके पालतू पशु बाढ़ में फंसे रह गए.