धर्मशाला: जिला कार्यालय के पास हाल ही में बनाई गई वाहनों की पार्किंग की हालत अभी से खराब होने लगी है. विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान इस पार्किंग का निर्माण हुआ था.
करोड़ों खर्च कर बनी पार्किंग 2 महीने में ही खस्ताहाल, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
धर्मशाला में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी पार्किंग की समस्या बरकरार. बारिश होते ही पार्किंग स्थल पर भर जाता है पानी.
निर्माण के दो महीनों में ही पार्किंग में लीकेज होना शुरू हो गया है. हाल ही में हुई बारिश में पार्किंग छत से बारिश का पानी रिसने लगा है. बता दें कि जिला कार्यालय धर्मशाला के पास दो पार्किंग स्थलों का निर्माण करोड़ों रुपये में हुआ था. दोनों पार्किंग दो मंजिला हैं. वहीं, रात के समय आवारा पशु भी पार्किंग में रात गुजार रहे हैं, जिससे पार्किंग में गंदगी रहती है. पर्यटन अधिकारी मधु चौधरी ने कहा कि पार्किंग बनाते समय ड्रेनेज सिस्टम का ध्यान नहीं रखा गया था, जिस वजह से पार्किंग की छत से लीकेज हो रही है. जल्द ही मामले को लोक निर्माण विभाग के सामने रखा जाएगा.