कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुई भारी बरसात के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नया बस अड्डा के साथ लगते क्षेत्र रिहालपुर में बरसात का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया है. वहीं, बस अड्डे के साथ लगते नालियां बंद होने के कारण बरसात के पानी ने रिहालपुरा का रुख कर लिया है, जिससे लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए.
दुकानों में पानी घुसने से हुआ भारी नुकसान:बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा जबरन कूहलों को बंद किया गया है, जिसके कारण बरसात का पानी रिहालपुरा में लोगों के घरों में जा रहा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बरसात में ही घरों और दुकानों में पानी चले जाने से उन्हे भारी नुकसान भी हुआ है. उनका कहना है कि कांगड़ा प्रशासन और स्थानीय पंचायत को चाहिए था कि बरसात से पहले बंद पड़ी नालियों को खुलवाया जाए, ताकि बरसात में उन्हें ऐसी मुसीबतों का सामना ना करना पड़े.