धर्मशाला: पच्छाद और धर्मशाला की विधानसभा सीट पर उप चुनावों के लिए मतदान शुरु हो गया है. सुबह 8 बजे से ही पोलिंग बूथों पर पहुंच कर लोगों ने मतदान करना शुरु कर दिया है . धर्मशाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया मतदान करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए.
धर्मशाला में मतदान शुरू, बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने डाला वोट
धर्मशाला उपचुनाव में लोगों का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है. बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया.
बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि उपचुनावों में अपने क्षेत्र केस विधायक को चुनने के लिए लोग घर से निकलकर वोट कास्ट करने के लिए मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं. विशाल नैहरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चुनावों के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि जनता इस बात को जानती है कि बीजेपी का नेतृत्व सशक्त है.
विशाल नैहरिया ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उपचुनावों में जनता बीजेपी प्रत्याशियों को भरपूर सहयोग देगी. उन्होंने कहा अगर जनता उनका साथ देगी तो वह क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ धर्मशाला के सौन्दर्यीकरण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे.