हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में दिहाड़ी छोड़ कर मतदान करने पहुंचा था वोटर, किसी और ने डाल दिया वोट - हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की ज्वालामुखी विधानसभा के बूथ 101 सुधंगल में वोटर्स की नाम पर किसी ने वोट डाल दिया. बूथ पर तैनात अधिकारी का कहना है कि गलती से वोटर सूची में टिक लग गया हो. मामला जांच करने के बाद सुलझा लिया जाएगा.

वेद प्रकाश वोटर्स.

By

Published : May 19, 2019, 6:34 PM IST

ज्वालामुखी:कांगड़ा की ज्वालामुखी विधानसभा में बूथ नंबर 101 सुधंगल में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें वोटर का वोट ही कोई और व्यक्ति डाल गया. जिससे चुनाव के लिए की गई व्यवस्था पर सवाल उठने लगे पड़े. बूथ पर तैनात अधिकारी का कहना है कि इसकी जांच कर मामले को सुलझा लिया जाएगा.

वेद प्रकाश वोटर्स.

सुधंगल के वोटर वेदप्रकाश पुत्र जगदीश चंद ने बताया कि वह दिहाड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं और रविवार को दिहाड़ी छोड़ वोट डालने के लिए आये थे. लेकिन वह जब वोटर पर्ची के साथ आधार कार्ड लेकर बूथ में वोट डालने के लिए गए तो वहां पर तैनात स्टाफ ने उन्हें कहा कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. ऐसे में वह वोट नहीं डाल सकते.

ये भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी पर तैनात 3 कर्मियों की मौत, CM ने की 15-15 लाख देने की घोषणा

जब वेद प्रकाश ने आग्रह किया कि वह तो अभी आएं हैं उनकी उंगली पर कोई निशान भी नहीं है ऐसे में कैसे कोई दूसरा व्यक्ति उनका वोट डाल सकता है. लेकिन उनकी एक ना सुनी गई. बूथ से बाहर निकल कर अपनी आपबीती स्थानीय लोगों को सुनाई तो अधिकारियों को इस घटनाक्रम से अवगत करवाया गया.

ये भी पढ़ें: NOT OUT: उम्र 100 के पार जोश 18 का, शतायू मतदाताओं की लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी

सुधंगल बूथ 101 बूथ लेवल अधिकारी बलवंत सिंह का कहना है कि जैसे ही मामला सामने आया है इसकी जांच की जा रही है. दो व्यक्तियों के एक जैसे नाम होने के चलते हो सकता है गलती से वोटर सूची में टिक लग गया हो. मामला जांच करने के बाद सुलझा लिया जाएगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी ज्वालामुखी-12 राकेश शर्मा का इस संदर्भ में कहना है कि मामले की जानकारी ली गयी है. पात्र व्यक्ति को वोट से वंचित नहीं रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details