हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आने वाली वॉल्वो बसों की भी होगी रूटीन चेकिंग, मनमानी पर लगेगी ब्रेक - वॉल्वो बसों की मनमानी पर लगेगी ब्रेक

बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वोल्वो बसों की मनमानी रोकने के लिए रूटीन चेकिंग की जाएगी. ये जानकारी आरटीओ कांगड़ा विशाल शर्मा ने दी. विशाल शर्मा ने कहा कि ये बसें मुख्य रास्तों के अलावा छोटे रास्तों का प्रयोग कर भी प्रदेश में प्रवेश करती है. ऐसा वो टैक्स से बचने के लिए आमतौर पर करते हैं.

Volvo buses routine checking

By

Published : Jul 2, 2019, 3:10 PM IST

धर्मशालाः पर्यटन सीजन में पर्यटकों की तादाद बढ़ने के साथ ही बाहरी राज्य से आने वाली निजी वोल्वो बसों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कई बार ये वॉल्वो बसें नियमों को ताक में रखकर प्रदेश में प्रवेश करती है. बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वोल्वो बसों की मनमानी रोकने के लिए रूटीन चेकिंग की जाएगी. ये जानकारी आरटीओ कांगड़ा विशाल शर्मा ने दी.

वीडियो

विशाल शर्मा ने कहा कि ये बसें मुख्य रास्तों के अलावा छोटे रास्तों का प्रयोग कर भी प्रदेश में प्रवेश करती है. ऐसा वो टैक्स से बचने के लिए आमतौर पर करते हैं. बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वॉल्वो बसें जब भी आती है तो इन्हें कंपोजिट फीस देकर आना होता है.

उन्होंने कहा कि एक दिन की 5 हजार फीस होती है, लेकिन यह दूसरे रास्ते अपना लेते हैं. आरटीओ ने कहा कि हम इसी कारण रूटीन चेकिंग करते हैं, जो भी टैक्स न देकर आता है उससे 5 गुणा टैक्स वसूला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details