हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर को नगर निगम बनाने का स्वयं सेवी संस्थाओं ने किया स्वागत, CM को भेजा सर्मथन पत्र - Himachal Pradesh hindi news

पालमपुर नगर परिषद के विस्तारीकरण के बाद नगर निगम के गठन की प्रस्तावित परिधि में आने वाली तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इसके समर्थन में मुख्यमंत्री व सचिव नगर विकास हिमाचल प्रदेश सरकार को सामूहिक ज्ञापन सौंपा है.

Municipal Council Palampur
पालमपुर नगर परिषद विस्तारीकरण

By

Published : Oct 7, 2020, 7:51 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: पालमपुर नगर परिषद के विस्तारीकरण के बाद नगर निगम के गठन की प्रस्तावित परिधि में आने वाली तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं ने इसके समर्थन में मुख्यमंत्री व सचिव नगर विकास हिमाचल प्रदेश सरकार को सामूहिक ज्ञापन सौंपा हैं.

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पीपल वॉयस के अध्यक्ष व नगर निगम बनाओ समिति के सदस्य रविन्द्र सूद ने कहा कि वर्ष 1904 में स्थापित स्मॉल टाउन कमेटी स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1953 में नगर पालिका बनी पालमपुर को कई दशक बाद विस्तारीकरण का उपहार प्राप्त हुआ है. यह एक स्वागत योग्य पग है. इसी के साथ जन भावनाओं का आदर और सम्मान है, लेकिन दुखद पहलू यह है कि इस अति सराहनीय फैसले के खिलाफ कुछ उकसाने वाले केवल मात्र निहित स्वार्थ सिद्धि की खातिर लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

रविन्द्र सूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में जिन भोले भाले लोगों को नगर निगम की परिभाषा का पता तक नहीं उन्हें भ्रमित कर कहीं घर-गौशालओं व पशुओं के ऊपर टैक्स लगने का डर दिखाया जा रहा है तो कहीं जमीन पर कर लगने का ढिंढोरा पीटा रहा है, जबकि इसके पीछे इन स्वार्थी लोगों के निजी हित हैं.

रविन्द्र सूद ने कहा कि वास्तविकता यह है कि नगर परिषद पालमपुर का विस्तारीकरण समूचे पालमपुर के सर्वत्र विकास के नए अध्याय का सूत्रपात करेगा. इस तरह पालमपुर के साथ लगती पंचायतों में शहरीकरण तेजी से हुआ है, जबकि इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं अभी न के बराबर हैं. ऐसे में यदि इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं अभी उपलब्ध नहीं करवाई गई तो आने वाले समय में ऐसा कर पाना संभवता संभव ही नहीं हो पाएगा.

इसके अलावा रविन्द्र सूद ने कहा कि हम सभी स्वयंसेवी संस्थाएं पहले भी एक सुर में पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने की आवाज उठा चुकी हैं. अब सरकार नगर परिषद के विस्तारीकरण और भविष्य में इसे नगर निगम बनाए जाने के पक्ष में हैं.

हम सभी संस्थाए सरकार नगर परिषद के विस्तारीकरण के निर्णय का स्वागत करती हैं और सरकार से आग्रह करती हैं कि जो निराधार भ्रांतियां अशांकाएं फैलाई जा रही हैं. उनका भी निराकरण करते हुए शीघ्र ही पालमपुर नगर परिषद के विस्तारीकरण की अंतिम अधिसूचना जारी करने की कृपा की जाए ताकि पालमपुर में नगर निगम के गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके.

पढ़ें:डल झील के विकास एवं सौंदर्यीकरण पर व्यय होंगे 4 करोड़ रुपये: बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details