धर्मशाला: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों को उपलब्ध करवाने की मांग उठाई गई है. परिषज ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से अनुरोध किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएं.
होम आइसोलेटेड मरीजों को दी जाए ऑक्सीजन
विश्व हिंदू परिषद के सह संयोजक नरेंद्र धीमान ने बताया कि कुछ कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 90 से भी कम है लेकिन उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है. सरकार के पास ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन जैसे यह महामारी फैल रही है, उस हिसाब से ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ाना संभव नहीं है. इस वजह से होम आइसोलेशन वाले मरीजों की जान को खतरा बढ़ जाता है. ऐसे मरीजों की सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ही एक मात्र उपाय है. नरेंद्र धीमान ने कहा कि इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये के करीब होती है. इसे खरीदने में गरीब और मध्यम परिवार वर्ग असमर्थ हैं.