हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, कोविड मरीजों के लिए की ये मांग - Vishwa Hindu Parishad in Dharamshala

धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों को उपलब्ध करवाने की मांग उठाई गई है.

Photo
फोटो.

By

Published : May 8, 2021, 10:20 PM IST

धर्मशाला: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों को उपलब्ध करवाने की मांग उठाई गई है. परिषज ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से अनुरोध किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएं.

होम आइसोलेटेड मरीजों को दी जाए ऑक्सीजन

विश्व हिंदू परिषद के सह संयोजक नरेंद्र धीमान ने बताया कि कुछ कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 90 से भी कम है लेकिन उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है. सरकार के पास ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन जैसे यह महामारी फैल रही है, उस हिसाब से ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ाना संभव नहीं है. इस वजह से होम आइसोलेशन वाले मरीजों की जान को खतरा बढ़ जाता है. ऐसे मरीजों की सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ही एक मात्र उपाय है. नरेंद्र धीमान ने कहा कि इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये के करीब होती है. इसे खरीदने में गरीब और मध्यम परिवार वर्ग असमर्थ हैं.

वीडियो.

हिमाचल के बॉर्डर पर कम न की जाए सख्ती

परिषज ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएं. यह जनसंख्या घनत्व के हिसाब से बढ़ाए जा सकते हैं जिससे कोरोना मरीज की मृत्यु दर में काफी कमी आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए लगभग 6 करोड़ 80 लाख या उससे कम का ही खर्च आएगा. उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अनुरोध करते हुए कहा कि इस कार्य को पूर्ण करवाने के लिए प्रदेश सरकार भी जल्द कोशिश करे. उन्होंने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण अभियान पूर्ण नहीं हो जाता तब तक हिमाचल के बॉर्डर पर सख्ती कम न की जाए.

ये भी पढ़ें:बाथरूम में गिरने से कोरोना संक्रमित वृद्धा हुई घायल, 3 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details