कांगड़ा: जिला कांगड़ा के धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी पत्नी ओशिन ने मारपीट के साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक विशाल की पत्नी ओशिन ने बाकायदा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने पति विशाल नेहरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अपना पक्ष रखेंगे नेहरिया
ओशिन ने आरोप लगाया कि शादी से पहले भी नेहरिया ने उनके साथ चंडीगढ़ में मारपीट की थी. शादी के बाद भी उनके साथ मारपीट की जारी रही. वीडियो में नेहरिया की पत्नी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है. अब इन आरोपों की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी.
बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया इस मामले में अपना पक्ष रखेंगे. आज विशाल नेहरिया धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता करेंगे और खुद पर लगे आरोपों पर अपनी बात रखेंगे.
समर्थकों ने कही ये बात
वहीं, विधायक के समर्थकों का कहना है विशाल नेहरिया की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. विशाल नेहरिया की धर्मशाला विधानसभा में अच्छी पकड़ है और साफ छवि है. इसी छवि को खराब करने के लिए कुछ लोगों द्वारा यह साजिश रचा गया है.
इसी साल हुई थी शादी
बता दें कि 26 अप्रैल को ही विशाल नेहरिया ने एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते थे. एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शाहपुर के साथ लगते क्षेत्र रैत की रहने वाली हैं. अब ओशिन शर्मा ने नेहिरया पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी ओशिन ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. वीडियो में ओशीन नेहरिया पर कई आरोप लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी MLA नेहरिया पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप, वीडियो किया जारी