धर्मशाला:छावनी बोर्ड योल की अधिसूचना को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक बार फिर पैरवी की है. इसके लिए विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने सीएम का धन्यवाद किया है.
मुख्यमंत्री की मांग पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 दिन के अंदर उच्चस्तरीय बैठक कर मामले पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है. इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता स्वंय केंद्रीय रक्षा मंत्री करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रालय के उच्च अधिकारी बैठक में भाग लेंगे.
पढे़ंः-उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?
मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार
विशाल नैहरिया ने बताया कि वह लंबे समय से छावनी क्षेत्र योल के स्थानीय लोगों की समस्याओं को हल करने की मांग प्रदेश सरकार से उठा रहे हैं. इस संबंध मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्रियों सहित विधानसभा में भी मामले को उठा चुके हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें छावनी बोर्ड योल के लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. इसी कड़ी में पिछले बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छावनी क्षेत्र के विकास के लिए बजट का प्रावधान किया था, जबकि अब केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष छावनी बोर्ड योल का मुद्दा उठाया है. इसके लिए छावनी बोर्ड योल की समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें:CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी!