देहरा/कांगड़ा:देहरा जोन से कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के हुए चुनाव में नगरोटा सूरियां से आजाद प्रत्याशी वीरेंद्र गुलेरिया ने जोगिंदर गुलेरिया को 9 मतों से हराया है. इस तरह इस जोन से भाजपा को करारा झटका लगा, क्योंकि भाजपा समर्थक उम्मीदवार जोगिंदर सिंह गुलेरिया थे.
सभी मतदाताओं ने इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया और इस चुनाव में 3 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से वीरेंद्र गुलेरिया को 49 मत मिले. दूसरे प्रत्याशी जोगिंदर गुलेरिया को 40 मत मिले, जबकि तीसरे प्रत्याशी सुनील दत्त को 3 मत मिले.
दोनों भाजपा समर्थक प्रत्याशियों को आजाद प्रत्याशी ने करारी मात दी. इस तरह वीरेंद्र गुलेरिया 9 मतों से विजय घोषित किए गए. इस चुनाव में इस चुनाव के जीतने के बाद गुलेरिया उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. जिन्हें उन्हें अपना वोट देकर उन्हें विजयी बनाया.
चुनाव जीतने के बाद पहली प्रेस वार्ता में वीरेंद्र गुलेरिया ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और सहकारिता और कांगड़ा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक को आगे बनाने के लिए जो भी निर्णय होंगे उन्हें लागू करवाएंगे. इसके अलावा बैंक को कैसे आगे ले जाना है जो भी सुझाव हमारी बैठक में होंगे उन्हें लागू करवाया जाएगा.
बता दें कि वीरेंद्र गुलेरिया पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं व लंबरदार भी हैं और पहली बह बैंक के निदेशक बने हैं. इन कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक निदेशक के चुनावों में कांगड़ा में भाजपा को करारा झटका लगा है.