जवाली: पंचायती राज एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जवाली के हार में गो सेंचुरी का निरीक्षण किया. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज को मजबूत करना व पशु पालकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है.
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राथमिकता के तौर पर 7 गो सेंचुरी बनाई जा रही हैं, जिसमें पांच जिला कांगड़ा में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायतों को आवारा पशुओं से मुक्त बनाएगी. किसानों के पास हर पालतू पशु की टैगिंग की जाएगी जिसके बाद आवारा पशुओं को भी टैगिंग से जोड़ा जाएगा.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अब आधुनिकता के चलते ट्रेक्टर इत्यादि की सुविधा मिलने के कारण बैलों को आवारा छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गायों को बछड़ा नहीं बल्कि बछड़ी हो इसके लिए 45 करोड़ की लागत से सेक्स सोटेड सिमन लैब बनाई जा रही है. इससे नस्ल में भी सुधार होगा. पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हर किसान के खूंटे तक गाय को पहुंचाएंगे. इसके बाद पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर जवाली के विधायक अर्जुन सिंह, जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति, तहसीलदार जवाली सन्त राम नागर, एक्सईएन आईपीएच विशाल जसवाल, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग जगतार सिंह, एक्सईएन बिजली विभाग अंकुर शर्मा, आरओ वन विभाग जवाली ज्ञान ठाकुर, बीजेपी मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 26वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम