धर्मशालाः कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता आयोजित की. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और मंत्री सुधीर शर्मा मौजूद रहे. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. कांग्रेस की स्टार प्रचारक कमेटी से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम हटाने पर वीरभद्र ने कहा कि यह फैसला हाईकमान का है.
प्रेसवार्ता के दौरान वीरभद्र सिंह, पवन काजल और सुधीर शर्मा कांगड़ा के पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू के भाजपा में शामिल होने पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी जड़ों को मजबूत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन जो आदमी आगे बढ़ना ही नहीं चाहे तो वो निश्चित रूप से आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र जहां भी जाए वहां खुश रहे.
पढ़ेंः ETV BHARAT से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की खास बातचीत, ऐतिहासिक जीत का किया दावा
सुखविंदर सिंह सुक्खू को लेकर वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह काफी लंबे समय तक कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संविधान के मुताबिक 3 साल के बाद किसी भी पद के लिए चुनाव होता है. उन्होंने कहा कि सुक्खू ने उन लोगों को भर्ती किया, जिनका न तो सर था और न पांव. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को जीतने की कोशिश करेगी और यह कोई असंभव काम नहीं है.
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को लेकर उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा और गाली गलौज देने के लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि आदमी जितना बड़ा होता है उसे उतना विनम्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी सख्त शब्द को कहना है तो कह सकते हैं, लेकिन सभ्य भाषा का प्रयोग करके. उन्होंने कहा कि यदि किसी पार्टी का नेता गाली गलौज करें तो उसका असर पार्टी पर भी पड़ता है.