धर्मशाला:धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही टिकट काउंटर पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है. हिमाचल के दूर-दराज के इलाकों सहित दिल्ली, जम्मू, कोलकाता, आगरा, गाजियाबाद समेत देश कोने-कोने से दर्शक मैच और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने पहुंचे हैं.
हलांकि बारिश के कारण मैच में खलल पड़ सकता है. दर्शकों को भी मैच में बारिश होने का डर सता रहा है. बारिश की संभावना से दर्शकों के चेहरे कुछ मायूस हैं. हालांकि दर्शकों को मैच होने की पूरी उम्मीद है. एचपीसीए प्रशासन ने बारिश को रोकने के लिए इंद्रूनाग देवता की पूजा भी की. इंद्रूनाग देवता यहां के स्थानीय देवता हैं. किसी भी शुभ कार्य के लोग इंद्रू देवता के मंदिर में जाते हैं. इंद्रू देवता ने भी मैच होने की संभावना जताई है. हालांकि अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. पिछले कल धर्मशाला में बारिश हुई थी.
सुरक्षा के इंतजाम