ज्वालामुखी/कांगड़ा:सोशल मीडिया पर बीच रास्ते में खड़ी शेरनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वन क्षेत्र मझींण का है. जहां मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे सड़क पर एक शेरनी को देखा गया.
दावा किया जा रहा है कि उस वक्त गाड़ी में जा रहे युवकों ने शेरनी का वीडियो भी बनाया है. इस तरह की इलाके में किसी शेर को देखे जाने की पहली घटना है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा निवासी लहासन गांव अपने दोस्त वामन निवासी नगरोटा सुरियां के साथ गाड़ी में घूमने निकले थे. इन दोनों का युवाओं का दावा है कि इसी दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे घर वापिस आते समय पेड़ला व टिहरी गांव के बीच शेरनी को सड़क में दहाड़ते हुए देखा.
इस पर युवाओं ने अपनी गाड़ी के शीशे भी बंद कर दिए और शेर के सड़क से जाने का इंतजार करने लगे. इसी बीच एक दूसरी गाड़ी भी यहां पहुंची, जिसमें मौजूद लोगों ने शेर को देखकर चिल्लाना शुरु कर दिया. इसके बाद शेरनी दहाड़ने के बाद सड़क से हटकर जंगल की ओर चली गई.
उधर, वन क्षेत्र खुंडिया के आरओ कृष्ण धनोटिया ने कहा कि आज विभाग शेरनी के देखी गई जगह पर जाएगा और पैरों के निशान लेगा. उन्होंने कहा कि इलाके में शेर को देखे जाने पर लोग एहतियात के तौर पर सावधानी बरतें.
बता दें कि ईटीवी भारत इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. ये वीडियो असली या फेक इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. जैसे ही इस वीडियो की सच्चाई का पता चलेगा हम इसकी जानकारी आप तक जल्द पहुंचा देंगे.
ये भी पढ़ें:जिला कांगड़ा में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, 16 संक्रमित हुए ठीक