ज्वालामुखी: प्रदेश के ज्वालामुखी से झकजोर कर रख देने बाली एक वीडियो सामने आई है. जहां एक मां ब्रेन हैमरेज से जीवन और मौत के बीच अपनी आखिरी सांस ले रही है. सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस वीडियो को पीड़ित मां की बेटी द्वारा बनाया गया है, जहां वह रो-रो कर अपने भाइयों की घर वापसी की मदद की गुहार लगा रही है.
ये परिवार ज्वालामुखी के वार्ड नम्बर एक का रहने वाला है, जहां शंकुतला देवी (59) पत्नी राम कृष्ण ब्रेन हैमरेज की बीमारी से ग्रस्त है और दुर्भाग्यवश उसके दोनों बेटे एक राजस्थान के जैसलमेर व दूसरा आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन के बीच फंसे हैं.
वीडियो में मां बोल नहीं पा रही, लेकिन इशारों में ही अपने दोनों बेटों की शक्ल देखने को छटपटा रही है, जबकि लॉकडाउन के बीच अलग अलग राज्यों में फंसे उनके दोनों बेटे भी मां से लिपटने के लिए तरस रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीमार मां की बेटी बिलख-बिलख कर गुहार लगा रही है कि उसकी मां अपने बेटों को आखिरी बार देखना चाहती है कोई सहायता कर दो.
परिवार के अनुसार शंकुतला देवी को 5 दिन पहले खून की उल्टी होने के चलते ज्वालामुखी अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए उसे टाण्डा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिवार के अनुसार यहां कोरोना के मरीज अस्पताल में आने के चलते उन्हें टांडा से भेज दिया गया व इसके बाद उन्होंने ज्वालामुखी स्तिथ एक निजी अस्पताल में शंकुतला देवी का सिटी स्कैन करवाया. जहां ब्रेन हेमरेज व उसके ऑपरेशन की बात कही गई.