पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सोमवार को थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में नवंबर माह के अंत तक 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वस्थ्य उपकेंद्र चांदड़ में भी टीकाकरण अभियान का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए प्रदेश में 809 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं.
159 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला कांगड़ा के ही 6 लाख से अधिक लोगों का सफल टीकाकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जिला के 159 टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों की वैक्सीनेशन बिना किसी बुकिंग के शुरू किया गया है. जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में प्रति दिन 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.